RAJASTHAN

सिंदूर खेला के साथ बंगाली समाज का दुर्गा पूजा महोत्सव सम्‍पन्‍न

सिंदूर खेला के साथ बंगाली समाज का दुर्गा

जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विजया दशमी पर राजधानी में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव गुरुवार को सिंदूर खेला के साथ संपन्न हुए। विवाहित महिलाओं ने माँ दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर एक-दूसरे को भी सिंदूर लगाया।

बनीपार्क स्थित दुर्गाबाड़ी में सुबह सिंदूर उत्सव (सिंदूर खेला) हुआ। विवाहित महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर एक-दूसरे को भी सिंदूर लगाया। इसके बाद मां दुर्गा की मिट्टी की प्रतिमा का विधि-विधान पूर्वक विसर्जन किया गया। वहीं इस वर्ष विशेष रूप से स्थापित की गई 15 फीट ऊंची संगमरमर की स्थायी प्रतिमा, जिसकी मूर्तिकला जयपुर के प्रसिद्ध मूर्तिकारों ने की है, की पूजा पूरे वर्ष भर नियमित रूप से की जाती रहेगी। सी स्कीम के जे के लॉन, मालवीय नगर के कालीबाड़ी और मुरलीपुरा के महावीर नगर में भी दशहरे को दुर्गा पूजा महोत्सव का विधिवत समापन हुआ। जयकारों के साथ मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का जल स्त्रोत में विसर्जन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top