HimachalPradesh

दशहरे पर मंदिर त्रिलोकपूर में किया गया पूजन

दशहरे   पर मंदिर त्रिलोकपूर  में किया गया पूजन

नाहन, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री महामाया बाला सुंदरी जी मंदिर त्रिलोकपुर में वीरवार को विजयदशमी के उपलक्ष्य पर दशहरा पूजन का आयोजन किया गया इस अवसर पर पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शस्त्र पूजन, पोथी पूजन, कुंजी पूजन किया गया व विशेष पूजा अर्चना की गई । यह पूजा अर्चना कार्यक्रम में मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश गुप्ता उर्फ बिट्टू भक्त द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में भक्त परिवार के सदस्यों सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार प्रकाश चंद पांटा, मेला सहायक प्रबंधक विजय पाल उपस्थित रहे। गौर हो कि मंदिर त्रिलोकपुर में इस समय नवरात्रि मेला चला हुआ है और दूर दूर से लोग यहां शीश नवाने पहुंच रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top