
चंदेल (मणिपुर), 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मणिपुर पुलिस का एक काफिला बुधवार देर रात चंदेल जिले के लोंगजा गांव से गुजर रहा था, तभी उस पर भीड़ ने हमला कर दिया।
पुलिस ने आज बताया कि इस दौरान कई पुलिस वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए, जिनमें चंदेल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की गाड़ी भी शामिल थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ कुकी महिलाएं काफिले के सामने आकर खड़ी हो गईं और वाहनों की आगे बढ़ने की कोशिश को रोक दिया। इसके बाद स्थिति हिंसक हो गई।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुकी और मैतेई समुदायों के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। कुकी संगठनों का आरोप है कि पुलिस मैतेई समुदाय का पक्ष ले रही है।
मई 2023 से अब तक दोनों समुदायों के बीच हुए संघर्षों में 260 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। इस समय राज्य राष्ट्रपति शासन के अंतर्गत है।
अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और घटना की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
