
मंडी, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री रामलीला कमेटी कोटली की ओर से स्थानीय किसान भवन में आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय रामलीला उत्सव की चौथी संध्या के अवसर पर हनुमान ने रावण की सोने की लंका को जला डाला जबकि अंगद ने रावण दरबार में जाकर युद्ध का ऐलान कर दिया। विभीषण की ओर से रावण को भगवान राम की शरण में जाकर सीता माता को लौटा देने के परामर्श से क्रोधित होकर लंकेश उन्हें ही दरबार से लात मार कर बाहर निकाल देता है। उधर युद्ध भूमि में मेघनाथ से लड़ते हुए लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। लेकिन लंका के मशहूर वैद्य सुषेण उन्हें संजीवनी बूटी का रस पिलाकर पुनर्जीवित कर देते हैं।
इस अवसर पर प्रवक्ता जोध सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने रामलीला कमेटी को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी तथा अपनी ओर से 15000 रुपए की नकद राशि सहयोग के तौर पर भेंट की।
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी वृंदा ठाकुर, सुपुत्री मुस्कान तथा सुपुत्र शौर्य ठाकुर भी उपस्थित रहे। इसके अलावा स्थानीय पंचायत की प्रधान निशा देवी, ढंढाल के उप प्रधान जोध सिंह ठाकुर,धन्यारा के उप प्रधान लच्छमण दास, पुलिस चौकी कोटली के प्रभारी बृजभूषण शर्मा, रच्छेरा देव मंदिर निर्माण समिति के उप प्रधान तोताराम, इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।
इससे पूर्व आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि का ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कमेटी के प्रधान प्रशांत मोहन, महासचिव अश्विनी कुमार कोषाध्यक्ष कमल किशोर महिला मंडल कोटली की प्रधान अंजलि तथा वार्ड पंच टीना शर्मा ने अतिथियों को शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। नरेश ठाकुर रावण,, जगजीत राम,अनुराग लक्ष्मण, साक्षी सीता , पंकज हनुमान, बलीभद्र सुग्रीव , पवन कुमार विभीषण, सतीश मेघनाद के किरदार में नजर आए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
