नाहन, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पांवटा साहिब सालवाला गांव स्थित 500 साल प्राचीन ऐतिहासिक नाग देवता मंदिर में आज से पांच दिवसीय भव्य मेला आरंभ हो गया। यह मंदिर सदियों से श्रद्धा और आस्था का केंद्र माना जाता है, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु नाग देवता के दर्शन के लिए उमड़ते हैं। कोटगा गांव के पंडितों द्वारा पारंपरिक विधि-विधान से पालकी मंदिर प्रांगण तक पहुंचाई गई। पालकी यात्रा के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। पालकी के पहुंचते ही मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
मंदिर कमेटी ने इस अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया, रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजीव आस्था का अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं को देखने को मिला।
पंचायत प्रधान ने बताया कि मेले की तैयारी पिछले सात दिनों से जोरों पर रही,सफाई के लिए मशीनों से व्यवस्था की गई। जल शक्ति विभाग की मदद से पानी की विशेष व्यवस्था की गई। लोक निर्माण विभाग ने सड़क का सुदारीकरण कर श्रद्धालुओं के लिए सुगम रास्ता तैयार किया। यह मेला केवल धार्मिक आस्था ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी केंद्र है। उत्तराखंड के जौनसार-बावर और हिमाचल के गिरिपार व आँज-भोज क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग यहां अपनी नगरी फसल लेकर आते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
