

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कलेक्टर जन्मेजय महोबे जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत रैनपुर में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ज़मीन पर बैठकर ग्राम सभा में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं व सुझाव सुने तथा कहा कि ग्राम सभा लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूल इकाई है, जहां ग्रामीण स्वयं अपने गांव की प्राथमिकताओं का निर्णय लेते हैं।कलेक्टर ने कहा कि ग्राम सभा में हर ग्रामीण की भागीदारी जरूरी है ताकि विकास योजनाएं गांव की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप बनाई जा सकें। प्रशासन की प्राथमिकता है कि योजनाओं को ग्रामीणों की सहभागिता से धरातल पर उतारा जाए।
कलेक्टर ने ग्राम सभा में आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी एवं आदि साथी के नाम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के ‘एक पाती’ संदेश का वाचन किया। इसके बाद स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वच्छता दीदियों और आदि सहयोगी महिलाओं का सम्मान करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।ग्राम सभा में महात्मा गांधी नरेगा योजना, आदि कर्मयोगी अभियान, ग्राम पंचायत विकास योजना, बाल विवाह मुक्त पंचायत और अन्य सामाजिक व विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने कलेक्टर के ग्रामीणों के बीच ज़मीन पर बैठकर चर्चा करने की सराहना की और कहा कि इससे प्रशासन और जनता के बीच विश्वास और आत्मीयता बढ़ी है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोकुल रावटे ने बताया कि ग्राम सभाओं में वित्तीय वर्ष की योजनाओं के अलावा ग्राम पंचायत के आय-व्यय का ब्यौरा, स्वीकृत एवं प्रगति पर चल रहे कार्यों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। इस अवसर पर रैनपुर ग्राम पंचायत को बाल विवाह मुक्त पंचायत घोषित किया गया। साथ ही गांव को प्लास्टिक मुक्त और नशा मुक्त बनाने के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किए गए।
ग्राम पंचायत में धरती आबा अंतर्गत विलेज एक्शन प्लान को भी मंजूरी दी गई, जिसमें नए पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन, मिडिल स्कूल भवन, पीडीएस गोदाम, स्ट्रीट लाइट, उद्यान सिंचाई एवं अन्य विकास कार्य शामिल किए गए।
शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान को प्रभावी बनाने हेतु सामाजिक अंकेक्षण करने का प्रस्ताव पारित हुआ। वहीं, सभी ग्रामीण परिवारों को आयुष्मान कार्ड, आधार लिंक बैंक खाता, राशन कार्ड एवं वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।ग्राम सभा में सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
