Bihar

बिहार में 19 नये केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के निर्णय से स्कूली शिक्षा ज्यादा समावेशी होगी : अभाविप

पटना , 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार को 19 नए केंद्रीय विद्यालय की सौगात देने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है साथ ही साथ राज्य सरकार को भी धन्यवाद दिया है कि सभी विद्यालय के लिये मुफ्त ज़मीन उपलब्ध कराने का निर्णय बिहार राज्य ने लिया है।

यह निर्णय निश्चित रूप से बिहार के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हर क्षेत्र तक पहुँचाने का कार्य करेगा। केंद्रीय विद्यालयों के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के अनुरूप शिक्षा प्राप्त होगी, जिससे भविष्य में उनकी शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रगति की संभावनाएं बढ़ेंगी।

इस बारे में बताते हुए अभाविप दक्षिण बिहार के प्रांत मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार की भावी पीढ़ी के लिए शिक्षा के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण पहल प्रदेश की शैक्षणिक प्रगति को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना से न केवल विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा सुलभ होगी बल्कि ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भागीदारी का अवसर मिलेगा। अभाविप इस दूरदर्शी पहल के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता है और आशा करता है कि आने वाले समय में शिक्षा का यह विस्तार बिहार को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगा।”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से मांग रहा है कि क्वालिटी शिक्षा को समावेशी बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उच्चस्तरीय संस्थान खोले जाने चाहिए क्योंकि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की प्रगति का मूल आधार है। इस दिशा में बिहार को मिले 19 केंद्रीय विद्यालय नई संभावनाओं का द्वार खोलेंगे। अभाविप सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग से आह्वान करता है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए शिक्षा को सशक्त और सार्थक बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top