RAJASTHAN

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का स्वदेशी प्रोडक्ट पर जोर, खादी ग्रामोद्योग भवन से की खरीदारी”

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का स्वदेशी प्रोडक्ट पर जोर, खादी ग्रामोद्योग भवन से की खरीदारी”

जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बजाज नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन में पहुँचकर खादी उत्पादों की खरीदारी की और आमजन को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने खादी वस्त्रों का अवलोकन करते हुए कहा कि “हमें विदेशी उत्पादों की बजाय देश में बने हुए स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देनी चाहिए।”

दीया कुमारी ने कहा कि “खादी न सिर्फ आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, बल्कि यह महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन की आत्मा भी है।” उन्होंने सभी से अपील की कि भारतीय हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए खादी व ग्रामोद्योग से जुड़ी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top