
दुर्गा पूजा अनुष्ठान का होगा समापन
जोधपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 9 स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पांच दिवसीय दुर्गा पूजा अनुष्ठान के तहत कोलकाता से आए पंडित के सान्निध्य में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई।
समाज प्रवक्ता सुमन विश्वास ने बताया कि अनुष्ठान के अंतर्गत दशमी कृतृ पूजा, पुष्पांजलि और शाम की आरती सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ गणेश, लक्ष्मी, कार्तिकेय और सरस्वती की प्रतिमाओं की भी विधिवत पूजा की गई।
शुक्रवार को दर्पण विसर्जन, विजय सम्मेलन और प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम आयोजित होंगे। समापन अवसर पर महिलाएं पारंपरिक सिंदूर खेला करेंगी, जिसके बाद शोभायात्रा के रूप में प्रतिमाओं का जलाशय में विसर्जन किया जाएगा। बंगाली समाज के सदस्य एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और शांति जल ग्रहण कर महोत्सव का समापन करेंगे।
कुड़ी दुर्गा पूजा अध्यक्ष संदीप दत्ता ने बताया कि परंपरा के अनुसार बेटी को विदा करते समय शनिवार, मंगलवार या गुरुवार पर ससुराल नहीं भेजा जाता, इसी मान्यता को निभाते हुए इस वर्ष गुरुवार को मां दुर्गा एवं परिवार को विदा नहीं किया गया। शुक्रवार को समाज बंधु एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और पंडित द्वारा शांति जल लेकर कार्यक्रम का समापन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
