Haryana

हिसार : राइट टू नो डे पर विधि विभाग में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय का लोगो।

हिसार, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्याल

के विधि विभाग में राइट टू नो डे के उपलक्ष्य में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया

गया। यह प्रतियोगिता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार विधिक साक्षरता

क्लबों के सहयोग से आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

तीन चरणों में गुरुवार काे आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले चरण में 10 टीमों का चयन किया

गया। तत्पश्चात अंक तालिका के आधार पर तीन श्रेष्ठ टीमों का चयन किया गया। प्रत्येक

टीम में दो-दो विद्यार्थी शामिल थे। प्रतियोगिता में बीएएलएलबी (ऑनर्स) प्रथम वर्ष

की छात्राएं तमन्ना एवं मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान बीएएलएलबी

द्वितीय वर्ष की छात्राएं अंकिता सांगवान एवं शिक्षा ने हासिल किया, वहीं बीएएलएलबी

द्वितीय वर्ष लोकेश एवं अमनदीप तृतीय स्थान पर रहे।

पहला चरण डॉ. अनुज बिश्नोई और डॉ. अमित कुमार द्वारा संचालित किया गया, जबकि

दूसरा एवं अंतिम चरण श्री सुमित कुमार मुंडलिया और विशाल समरा द्वारा संचालित हुआ।

विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. (डॉ.) राजीव कुमार द्वारा

प्रदान किए गए। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि

सूचना का अधिकार लोकतंत्र की आत्मा है, जो नागरिकों को शासन की पारदर्शिता सुनिश्चित

करने में सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस अधिकार की गहन समझ होनी चाहिए,

क्योंकि जागरूक नागरिक ही समाज में न्याय, समानता और उत्तरदायित्व की मजबूत नींव रख

सकते हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सदैव सत्य, ज्ञान और

नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें और अपनी विधिक शिक्षा को समाज की सेवा में लगाएं।

इस आयोजन से विद्यार्थियों में न केवल प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास हुआ बल्कि सूचना

के अधिकार के महत्व को समझने का अवसर भी प्राप्त हुआ।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top