Haryana

हिसार : किसी भी समुदाय की शान होते फार्मासिस्ट : नरसी राम बिश्नोई

प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा।

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर कार्यक्रम का

हुआ आयोजन

हिसार, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग में विश्व फार्मासिस्ट दिवस को पूरे उत्साह और गरिमा

के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम ‘थिंक हैल्थ, थिंक फार्मासिस्ट’ रही, जिसके तहत विद्यार्थियों

में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन

किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे अपने संदेश में कहा कि

फार्मासिस्ट किसी भी समुदाय की शान होते हैं और हमारा विभाग पूरे हरियाणा में अग्रणी

भूमिका निभा रहा है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील शर्मा ने अपने संदेश में बताया कि हमारा विभाग प्रतिवर्ष

इस दिन को मनाता आ रहा है। यह न केवल एक परंपरा बन चुकी है, बल्कि विद्यार्थियों के

सर्वांगीण विकास का माध्यम भी है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को परिश्रम और समर्पण

के साथ कार्य करने की सलाह दी ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके।

कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं

आयोजित की गई, जिनमें विभाग के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों

को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का

मूल्यांकन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, प्रो. डीसी भट्ट,

प्रो. अधिष्ठाता सुमित्रा सिंह, प्रो. दिनेश ढींगड़ा व प्रो. मुनीष आहुजा ने किया। अपने

प्रेरक संबोधन में प्रो. सिंगला ने कहा कि फार्मासिस्ट समाज की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली

के अभिन्न अंग हैं और हर विद्यार्थी को अपने पेशे पर गर्व होना चाहिए।

इस आयोजन के समन्वयक डॉ. मनोज मेडल रहे तथा डॉ. कविता बहमनी के कुशल संचालन

में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रो. मीनाक्षी भाटिया,प्रो. अश्वनी

जांगड़ा, प्रो. सुनील सिंहमार, प्रो. अर्चना कपूर, डॉ. विक्रमजीत सिंह, डॉ. रेखा राव,

डॉ. समृद्धि, डॉ. नरेश फांडन, डॉ. हिमांशी, डॉ. रवि, डॉ. दीपक, डॉ. राकेश सिंधु सहित

विभाग के गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता में अपना बहुमूल्य

योगदान दिया।

कार्यक्रम का समापन अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों

के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनके आत्मविश्वास व रचनात्मकता को भी सशक्त बनाने

वाला सिद्ध हुआ।

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कोमल ने प्रथम स्थान, सुष्मिता ने द्वितीय तथा

ऋतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में रमन प्रथम, शिवम द्वितीय

तथा हर्ष तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता (टीम) में कीर्ति, रजनी व पूजा की

टीम प्रथम, भानुवती, सिमरनजीत कौर व संजली की टीम द्वितीय तथा कनन, मोनिका एवं अपूर्वा

की टीम तृतीय स्थान पर रही।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top