RAJASTHAN

धौलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन

धौलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन

धौलपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नगर में भव्य पथ संचलन निकाला। संचलन से पूर्व भार्गव वाटिका में विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजा का आयोजन हुआ। तत्पश्चात तीन-तीन की पंक्ति में स्वयंसेवक दण्ड हाथों में लिए कदमताल मिलाते हुए नगर के मुख्य मार्गों से गुज़रे। इस दौरान “भारत माता की जय” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। शहर में जगह-जगह विभिन्न समाजों के लोगों, महिलाओं एवं पुरुषों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत और उत्साहवर्धन किया।

उत्सव के मुख्य अतिथि ब्रिग्रेडियर राजीव सरीन रहे। अध्यक्षता संघ के जिला संघचालक रामअख्त्यिार सिंह ने की। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजेश कुमार रहे। आशीर्वचन पटियाला गुरुद्वारा के ग्रंथी लालचंद महाराज का रहा। जिला प्रचार प्रमुख अमित तिवारी ने बताया कि संघ के शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव जिले के सभी खंड एवं नगर के सभी मंडल एवं बस्ती में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में विभाग सह कार्यवाह राजेंद्र, जितेन्द्र त्यागी, ललित कुलश्रेष्ठ, डॉ. विजय सिंह, अनुराग, मंजीत, यदुनाथ, अखिलेश, नगर कार्यवाह मेघ सिंह, सह-नगर कार्यवाह शैलेन्द्र एवं प्रमोद त्यागी सहित धौलपुर नगर के सभी स्वयंसेवक एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top