Haryana

झज्जर : खेत से पानी निकालने गए तीन किसानों पर हमला

पुलिस थाना आसोदा।

झज्जर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गांव खरहर में खेत से बरसाती पानी निकालने गए तीन किसानों पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले फोन पर धमकी दी। बाद में जब किसान खेत में पहुंचे तो उन्हें घेर कर डंडों और बिट्टों से पिटाई कर दी। जिसमें तीनों किसान घायल हो गए। थाना आसौदा पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता दीपक निवासी खरहर ने बताया कि 28 सितंबर को देवेंद्र ने फोन पर उसे धमकी दी थी कि यदि वह खेत में गया तो कस्सी से काट दिया जाएगा। दो दिन बाद 30 सितंबर की सुबह जब वह अपने साथियों पवन और विकास के साथ खेत में धान की फसल का पानी निकालने गया तो रास्ते में देवेंद्र, मंदीप और हरीश ने उन्हें रोक लिया। दीपक ने बताया कि विरोध के बावजूद तीनों आरोपियों ने डंडे और बिट्टों से हमला कर दिया।

देवेंद्र ने बिट्टे से उसकी कनपटी पर वार कर चोट पहुंचाई, जबकि मंदीप ने बिट्टे से विकास के दाहिने हाथ पर हमला किया। वार से विकास का हाथ टूट गया। वहीं, पवन और दीपक पर भी डंडों से वार कर घायल कर दिया गया। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। परिवार वालों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल बहादुरगढ़ में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर जांच शरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top