Uttar Pradesh

संभल: तालाब की जमीन पर बने अवैध मैरिज हॉल पर चला बुलडाेजर

अवैध मैरिज हॉल पर चला बुलडाेजर
कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौजूद
धवस्तीकरण की कार्रवाई करता बुलडोजर

संभल, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गुरुवार को जिला प्रशासन के बुलडोजर ने तालाब की जमीन पर बने एक अवैध मैरिज हॉल को ध्वस्त कर दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई भारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

डीएम ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के राया बुजुर्ग गांव में तालाब की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर मैरिज हॉल बनाया गया था। कुछ दिन पहले तहसील प्रशासन ने मैरिज हॉल मालिक को अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कई नोटिस जारी किए थे, लेकिन मालिक ने इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया। नतीजतन, गुरुवार को जिला प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और बुलडोजर से मैरिज हॉल को जमींदोज कर दिया। डीएम, एसपी और अन्य जिला प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

डीएम ने बताया कि यह जमीन तालाब की थी, जिसका गाटा संख्या 691, 610 वर्ग मीटर का तालाब, राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज है। इस पर अवैध कब्जा करके मैरिज हॉल बनाया गया था, आज उसे ध्वस्त कर दिया गया।

————-

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top