जम्मू,, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
गांधी जयंती के अवसर पर विजयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष बबल गुप्ता ने की। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पमालाएँ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अपने संबोधन में बबल गुप्ता ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय किसान जय जीवन का नारा दिया जबकि महात्मा गांधी ने शांति, एकता और भाईचारे का संदेश देकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे गांधीजी के बताए गए मार्गदर्शन और मूल्यों को अपनाकर समाज में शांति और भाईचारे को बढ़ावा दें।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
