Uttrakhand

रानीपुर नगर में स्वयंसेवकों ने मनाया विजयदशमी पर्व, निकाला पथ संचलन

रानीपुर नगर में संघ का विजयदशमी उत्सव

हरिद्वार, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । संघ के शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रानीपुर नगर के तत्वधान में श्री गंगानगर बस्ती में शस्त्र पूजन कर विजयादशमी उत्सव मनाया गया

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम जी ने संघ की स्थापना के उद्देश्य व संघ की सौ वर्ष की गतिविधियों, कार्यशैली व उपलब्धियां को बताया। श्री राम के जीवन चरित्र की चर्चा करते हुए उन्होंने समाज मे समरसता की बात कही। उन्होंने हिंदू समाज को जात पात से ऊपर उठकर एक जुट होने का आह्वान किया। उन्होंने संघ के पंच परिवर्तन को भी रेखांकित किया।

रानीपुर नगर सर संघचालक वकील जी ने संघ के 100 वर्ष के उत्थान व वर्तमान के क्रियाकलाप को विस्तार से बताया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश मे उत्साह पूर्वक, घोष के साथ नगर में पथ संचलन निकाला। लोगों ने जगह जगह स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की। लोगों ने भारत माता की जय व वन्दे मातरम् आदि राष्ट्र भक्ति के नारे लगाए। इस अवसर पर संघ से संबंधित एवं राष्ट्र के वीरों की गाथाओं से जुड़ी शौर्य एवं प्रेरणादायक पुस्तकों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। आयोजन में वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेश वशिष्ठ व प्रभु नारायण झा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top