Jammu & Kashmir

वारसन गुजरां में चोरों ने दोबारा पेयजल पाइप चोरी का प्रयास किया

जम्मू, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

कुपवाड़ा के वारसन गुजरां क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने पेयजल पाइप चोरी करने का प्रयास किया हालांकि इस बार उनकी यह कोशिश नाकाम रही। जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी इस इलाके से चोर पेयजल पाइप उखाड़कर ले गए थे, जिसके चलते स्थानीय लोगों को कई दिनों तक पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ा था। उस समय जब इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, तब जाकर विभाग हरकत में आया और पाइपलाइन की मरम्मत कर लोगों को पानी की सुविधा बहाल की गई।

अब दोबारा हुई इस घटना से स्थानीय लोग चिंतित हो उठे हैं। ग्रामीणों ने विभाग से पाइपलाइन की मरम्मत कर जल्द पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की अपील की है ताकि चोर दोबारा इस तरह की हरकत को अंजाम न दे सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top