
कोलकाता, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी को देश का महान नेता बताते हुए लिखा कि उनके नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांधीजी का अहिंसा का संदेश, शांति का संदेश, एकता और सद्भाव का संदेश सदैव स्मरणीय रहेगा। ममता ने गांधीजी की प्रसिद्ध प्रार्थना पंक्ति ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान का उल्लेख करते हुए कहा कि आज के समय में इसे विशेष रूप से याद किया जाना चाहिए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने लिखा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें मेरा सश्रद्ध प्रणाम।”
उल्लेखनीय है कि 02 अक्टूबर को देशभर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
