Jharkhand

लोहरदगा मे विजयादशमी का पर्व उत्साह से मनाया गया

लोहरदगा, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

लोहरदगा जिले में विजयदशमी का पर्व उल्लास और भावनाओं से सराबोर होकर मनाया जा रहा है। हर तरफ उत्साह का वातावरण है।

विभिन्न पूजा पंडालो मे सिंदूर खेला के साथ ही विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक ओर गगनभेदी जयकारे गूंज रहे हैं, तो दूसरी ओर भक्तों की आंखें नम हैं। जैसे बेटी को विदा किया जाता है, वैसे ही श्रद्धालु अपनी मां को विदा कर रहे हैं। हालांकि लोहरदगा जिला में गुरुवार के कारण माता की प्रतिमा का विर्सजन आज नहीं किया जाएगा।

शुक्रवार को सभी पंडालों मे स्थापित प्रतिमाओं का विर्सजन किया जाएगा।

दशाहरा के अवसर पर रावण दहन किया जाएगा।जिले में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top