Bihar

भागलपुर को मिला केंद्रीय विद्यालय, सांसद ने जनता को दी बधाई

फाइल फोटो

भागलपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में देश में 57 नए केंद्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी गई है। बिहार में 19 केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे। राज्य के 18 जिलों को इसका फायदा मिलेगा।

बिहार के भागलपुर में भी केंद्र सरकार ने एक नए केंद्रीय विद्यालय को खोलने की मंजूरी दी है। इस प्रकार अब भागलपुर जिले में केंद्रीय विद्यालय की संख्या दो हो जाएगी। अभी वर्तमान में कहलगांव भागलपुर में एक केंद्रीय विद्यालय चल रहा है।

उल्लेखनीय हो कि सांसद अजय कुमार मंडल ने पार्लियामेंट में वर्ष 2020 में भागलपुर में एक नए केंद्रीय विद्यालय को खोलने का मुद्दा उठाया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मिलकर भी उन्होंने मंत्री को पत्र दिया था कि भागलपुर में केंद्रीय विद्यालय खोला जाए।

साथ-साथ भागलपुर जिला प्रशासन को भी आग्रह किया था कि केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाए। इन सब प्रयासों की वजह से आज केंद्रीय विद्यालय के निर्माण का सपना पूरा हो रहा है। इसको लेकर सांसद अजय मंडल ने कहा कि भागलपुर के लिए ऐतिहासिक सौगात देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। मुझे आशा है कि भागलपुर में केंद्रीय विद्यालय को शुरू करने की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top