Uttar Pradesh

चोरों की अफवाहों के बीच लाठी डंडे से पीटकर युवक की हत्या

जांच करती पुलिस

रायबरेली, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बुधवार की रात चोरों की अफवाहों के बीच एक युवक की हत्या कर दी गई। गांव में चोरों की खोज में चौकीदारी करने वाले ग्रामीणों ने युवक को लाठी डंडों से इतना मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार की देर रात हुई इस घटना की पुलिस जांच कर रही है। मृत युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि जिले के ऊंचाहार कोतवाली में डलमऊ-ऊंचाहार मार्ग पर बुधवार की रात एक बजे के आसपास 40 वर्षीय युवक पैदल जा रहा था। तभी गांव के पास ग्रामीणों ने उसे बुलाया और रात में जाने की वजह पूछी ताे वह कुछ नहीं बता पाया। इसके बाद चोर होने की अफवाह उड़ी और कुछ मिनट में वहां भीड़ लग गई। भीड़ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में ईश्वरदासपुर रेलवे स्टेशन के पास नहर किनारे खंभे से बांध दिया और बेल्ट व डंडे से पिटाई की। पिटाई के चलते उसका शरीर काला पड़ गया। उसके सिर में भी गंभीर चोटें आईं हैं। मारपीट से घायल युवक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

रात में किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी। युवक वहीं पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह पुलिस को जानकारी हुई ताे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की अभी पहचान नहीं हाे पायी है। शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top