
हमीरपुर, 02अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा हमीरपुर के सभी पदाधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से लगातार पांचवी बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर को कोयला, खनन और इस्पात संबंधी केंद्रीय समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमेशा हिमाचल प्रदेश और हमीरपुर जिले का गौरव बढ़ाया है।
कोयला, खनन और इस्पात संबंधी केंद्रीय समिति एक प्रमुख संसदीय निकाय है। भाजपा हमीरपुर पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में यह समिति भारत के विकास को गति देने वाली नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि इस समिति के माध्यम से महत्वपूर्ण नीतिगत ढाँचों का मूल्यांकन किया जाता है, चुनौतियों का समाधान किया जाता है और यह सुनिश्चित करने के लिए सिफारिशें दी जाती हैं कि ये प्रमुख उद्योग भारत के बुनियादी ढाँचे और औद्योगिक विकास की रीढ़ बने रहें। अनुराग ठाकुर की दूरदर्शी सोच के तहत, यह समिति भारत के कोयला, खनन और इस्पात क्षेत्रों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी और साथ ही राष्ट्र के लिए विकास के अवसर सुनिश्चित करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
