Haryana

संघ स्थापना दिवस के शताब्दी वर्ष पर पलवल में भव्य उत्सव, पथ संचलन और शस्त्र पूजन से गूंजा नगर

मंच पर विराजमान मुख्य वक्ता डॉ पवन सिंह मलिक वह संजय गर्ग प्रेम जीमंगल

पलवल, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस का शताब्दी वर्ष विजयदशमी के पर्व पर पलवल में भव्य उत्सव के रूप में मनाया गया। नगर में निकाले गए अनुशासित पथ संचलन और संपन्न हुए शस्त्र पूजन कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को देशभक्ति व संगठन की भावना से भर दिया। विवेकानंद उपनगर (केशव नगर) स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में 180 पूर्ण गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन में भाग लिया। इसके साथ ही 20 महिलाओं और 30 पुरुषों की सहभागिता रही। कुल 246 प्रतिभागियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुए इस आयोजन ने ऐतिहासिक रूप लिया।शस्त्र पूजन के उपरांत पथ संचलन का आयोजन हुआ, जो ब्राह्मण धर्मशाला से आरंभ होकर तूहीराम कॉलोनी, कमेटी चौक, सब्जी मंडी व गुप्तागंज बाजार होते हुए मुख्य बाजार से गुजरकर पुनः ब्राह्मण धर्मशाला पहुंचा।

संचलन मार्ग पर जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा की और जलपान की व्यवस्था कर स्वागत किया। इस अनुशासित झलक ने नगरवासियों को प्रभावित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाटिया कॉलोनी निवासी संजय गर्ग (विष्णु नमकीन वाले) ने की। मुख्य वक्ता प्रांत प्राध्यापक प्रमुख पवन सिंह मालिक रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि संघ ने देश की एकता और अखंडता को मजबूती देने के साथ समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने परम पूजनीय सरसंघचालक के पंच परिवर्तन–सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व जागरण और नागरिक कर्तव्य–पर विस्तार से विचार रखे और समाज में व्यापक परिवर्तन हेतु इनकी महत्ता बताई।इस अवसर पर जिले और नगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं में विमल (जिला प्रचारक), निखिल (नगर कार्यवाह), प्रेम (नगर संघचालक), प्रवीण (नगर सह संचालक), लक्ष्य (उपनगर कार्यवाह) और सुरेंद्र (उपनगर सह कार्यवाह) सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व नागरिक उपस्थित रहे।

विजयादशमी पर आयोजित पथ संचलन और शस्त्र पूजन ने इस वर्ष के पर्व को खास बना दिया। संघ की शताब्दी वर्षगांठ का यह आयोजन नागरिकों के लिए न केवल स्मरणीय अवसर बना बल्कि नगर की सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना को भी नई ऊर्जा प्रदान कर गया।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top