Haryana

झज्जर : जीएसटी दरों में कटौती से सभी वर्गों को राहत : दिनेश कौशिक

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपा नेता दिनेश कौशिक और उनके साथ ही कार्यकर्ता।

झज्जर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के झज्जर जिला संयोजक दिनेश कौशिक के सेक्टर-2 स्थित कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दिनेश कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी की सबके भले के संदेश अनुसार चल रही है। इसी का परिणाम है कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों की भलाई के लिए जीएसटी कम कर दिया है।इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश कौशिक के अलावा मार्केट कमेटी चेयरमैन विनोद कौशिक, वाइस चेयरमैन प्रदीप गुप्ता उर्फ बबलू, शहरी मंडल अध्यक्ष संजय सैनी, अटल मंडल अध्यक्ष पंकज गर्ग, राजू जून व संजय जून सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों महान नेताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि वे अपने शहर, गांव और मोहल्लों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करेंगे।

दिनेश कौशिक ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायी रहा है। स्वच्छता और सादगी उनके आदर्श रहे, जिन्हें अपनाकर ही हम सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इसके बाद दिनेश कौशिक ने शहर में आयोजित विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इसी दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में की गई जीएसटी दरों में कटौती पर चर्चा की। दिनेश कौशिक ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और किसानों, उपभोक्ताओं और उद्योग जगत को समान रूप से लाभ पहुंचाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top