HimachalPradesh

गांधी जयंती पर रघुपति राघव राजा राम के भजन से सराबोर हुआ धर्मशाला

गांधी जयंती पर संबोधित करते हुए उपायुक्त।
संबोधित करते हुए उपायुक्त।

धर्मशाला, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर धर्मशाला शहर वीरवार सुबह रघुपति राघव राजा राम के भजनों से सराबोर हो गया। धर्मशाला के कचहरी अड्डा में उपायुक्त हेमराज बैरवा की उपस्थिति में सुबह शहर के नागरिकों, स्कूल के बच्चों, कर्मचारियों ने प्रभात फेरी निकाल कर शांति और सद्भाव का संदेश लोगों को दिया।

इसके उपरांत गांधी वाटिका में उपायुक्त हेमराज बैरवा सहित गणमान्य अतिथियों ने महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पमालाएं अर्पित की। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने भजनों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनी आदरांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सर्वधर्म सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें सेंट जोंस चर्च, जामा मस्जिद तथा गुरूद्वारा सिंह सभा, सनातन धर्म के प्रतिनिधियों सहित कक्षा जमा दो की छात्रा रिदिमा तथा कालेज की तरफ से मान चंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन यात्रा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए तथा सत्य, अहिंसा के मार्ग पर समाज को अग्रसर होने का संदेश भी दिया।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top