
जींद, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। जिला में तैनात सभी पीसीआर व पुलिस राइडर, ईवीआर की गाडिय़ां, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां व एक रिकवरी वैन को असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी के लिए तैनात की गई हैं। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गा शक्ति टीम एवं महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। इनके अलावा जिला की सभी सीआईए स्टाफ की टीम सादे कपडों में शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है।
एसपी कुलदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि भीड़भाड़ वाले बाजारों, मेलों और प्रमुख स्थलों पर विशेष गश्तए नाकाबंदी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। राइडर व ईआरवी वाहन, थाना व चौकी की गाडिय़ां लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं ताकि किसी भी परिस्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। मेला ग्राउंड, धार्मिक स्थलों और मुख्य बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कि गई है तथा सादे कपड़ों में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की निगरानी डयूटियां लगाई गई हैं ताकि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके।
भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था कि गई है। जिससे नागरिकों के आवागमन में कोई रुकावट ना आए । इसी प्रकार जिले के उपमंडल नारवाना, सफीदों और उचाना ओर जुलाना में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कि गई है तथा सबंधित प्रबंधक अफसरों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए है तथा सभी उपमंडल स्तर पर पुलिस राजपत्रित अधिकारियों कि डयूटियां लगाई गई है। त्यौहारों में अफवाह फैलाने वाले व तनाव पैदा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट और ग्रुप्स पर साइबर सेल की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि त्यौहारों की खुशियां तभी दोगुनी होंगी, जब हम सब मिलकर शांति, भाईचारे और सुरक्षा के साथ इन्हें मनाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
