Haryana

नारनौलः सरकार जन कल्याण को समर्पितः ओम प्रकाश यादव

लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करते विधायक ओम प्रकाश यादव।

नारनाैल, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के गतिशील नेतृत्व में हरियाणा सरकार अंत्योदय के मूल मंत्र पर काम कर रही है। सरकार हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकारी सहायता पूरी पारदर्शिता के साथ सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचा रही है। यह सरकार निरंतर जन कल्याण को समर्पित है। विधायक गुरूवार को सेवा पर्व के तहत पंचायत भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार जनकल्याण के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग का सांझा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना लागू करके महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है। इस मौके पर विधायक ने विवाह शगुन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।

वहीं विभाग द्वारा लाडो लक्ष्मी योजना के रजिस्ट्रेशन ऐप की जानकारी दी गई। जिला कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि व आगंतुकों का स्वागत करते हुए जिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में डॉ ममता शर्मा ने मंच संचालन किया। इस मौके पर महंत बचनाईनाथ, डॉ ममता शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा, पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी, सुरेश चौधरी तथा वासुदेव यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top