Assam

सिलचर में सड़क हादसे से गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो को जलाया

Image of the Scorpio Vehicle Set on Fire by Angry Mob After Fatal Accident in Silchar.

कछार, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के सिलचर टाउन के मेहरपुर बटोरतला क्षेत्र में एक हुए सड़क हादसे के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से सुशील दास नामक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो वाहन को सड़क पर ही आग के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू की। लोगों ने चालक की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top