Uttar Pradesh

बलरामपुर सड़क हादसे में दाे सगे भाईयाें समेत चार युवकाें की माैत, दाे घायल

Road accident fhoto
Road accident

बलरामपुर, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बुधवार की रात को सड़क हादसे में सगे भाईयों समेत चार युवकों की मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। ये सभी दूर्गा पूजा देखने जा रहे थे।

सीओ उतरौला राघवेंद्र ने गुरुवार काे बताया कि मृतकों की पहचान संजय कुमार वर्मा (23), गोलू (17), कल्लू (14) और अंकित (17) के रूप में की गई है। संजय और गोलू सगे भाई थे। ओरिंद वर्मा (22) और दिनेश कुमार मौर्य (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक और घायल युवक थाना महाराजगंज तराई के मूडाडीह गांव के निवासी हैं। घायलों में से एक को बहराइच और दूसरे को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

सीओ ने बताया कि जांच में पाया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन-तीन युवक बुधवार की रात को बलरामपुर में दुर्गा मूर्तियों के दर्शन के बाद उतरौला में मूर्ति देखने जा रहे थे। कांदभारी चौराहे के पास ट्रक ने दोनों बाइकों को रौंद दिया। हादसे में दो सगे भाईयों समेत चार युवकों की मौत हो गई है। नगर कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।—————

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top