Uttrakhand

गांधी व शास्त्री को अर्पित की गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि, आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

श्रद्धासुमन अर्पित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जाेशी।

देहरादून, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के दिन गुरुवार को प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शासकीय तमाम कार्यालयों व शैक्षिक संस्थानों में भी पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेष जोशी ने गांधी व शास्त्री की जयंती पर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए डोभालवाला क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में भाजपा के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों से स्वच्छता की अपील की कि वे स्वच्छता को केवल एक दिवस का कार्यक्रम न मानकर इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने घर, मोहल्ले और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करे। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव है।

एक अन्य कार्यक्रम में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। सचिवालय के अन्य उच्चाधिकारियों ने भी गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य सचिव ने सचिवालय में परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को ‘स्वच्छता ही सेवा‘ शपथ भी दिलायी।

पुलिस महानिदेशक ने सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से गांधी एवं शास्त्री के आदर्शों एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात कर समाज में समानता, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं प्रेम को बढ़ावा देने और एक सुदृढ एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं भी दी।

जनपद देहरादून के सभी थानो, चौकियों, कार्यालयों एवं पुलिस लाइन में गांधी व शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस लाइन देहरादून में दोनों पुण्यात्माओं के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। एसएसपी देहरादून द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधीएवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों के बारे में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top