Chhattisgarh

कोरबा : काफी प्वाइंट की वादियों को फतह करने ‘ साइकिल थान ‘ का आयोजन चार अक्टूबर को

कोरबा, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आयुक्त आशुतोष पांडेय की पहल पर काफी पॉइंट की वादियों को फतह करने के लिए साइकिल थान का आयोजन 4 अक्टूबर को किया गया है । टीपी नगर चौक से प्रातः 6:00 बजे साइकिल यात्रा काफी पॉइंट के लिए रवाना होगी तथा वहां से वापस होकर यात्रा निगम कार्यालय साकेत भवन पहुंचेगी।

स्वच्छ शहर व गांव – स्वस्थ तन और मन – निर्मल पर्यावरण की थीम को लेकर माउंटेन राइड ऑन व्हील्स की तर्ज पर काफी पॉइंट की वादियों पे साइकिल से फतह, के लिए निकलेगी । पांडेय की यह पहल कोरबा के इतिहास में एक नया अध्यायजोड़ेगी जाे रोमांच से भरपूर यह साइकिल थान कोरबा को देगी एक नई उपलब्धि ।

उल्लेखनीय है कि आयुक्त पांडेय स्वयं एक पर्वतारोही रहे हैं , वादियों को फतह करना उनकी हावी रही है , वैसे ही जैसे वे आज कोरबा के लोगों का दिल जीत रहे हैं , उनके विश्वास उनके प्यार – स्नेह को फतह कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top