CRIME

नशा तस्करी के आरोप में हरियाणा का युवक गिरफ्तार

नशा तस्करी के

कुल्लू, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ए.एन.टी.एफ. कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान मणिकर्ण घाटी में मादक पदार्थ बरामद किए हैं।

नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम मुख्य हेड कांस्टेबल राजेश राऊपा, हेड कांस्टेबल समीर कुमार, एचएचसी नितेश कुमार, कांस्टेबल अशोक कुमार गश्त पर थी। टीम जब चनार बेहड कसोल पहुंची तो वहां एक युवक के कब्जे से कब्जे से 44.10 ग्राम मेथाम्फेटामाइन (मेथ) मादक पदार्थ और 11.35 ग्राम चरस बरामद की। ए.एन.टी.एफ. के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि टीम ने आरोपी तुषार गुप्ता (23) पुत्र रमेश कुमार, निवासी वीपीओ नंदरामपुर बास, तहसील धारूखेडा, जिला रेवाड़ी (हरियाणा) के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच हेतु मणिकर्ण थाना के सुपुर्द कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top