
जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्यपाल हरिभाऊ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को गांधी सर्किल पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गांधीजी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’, ‘रघुपति राघव राजा राम’ तथा ‘राम धुन’ का श्रवण कर बापू को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
