
– इंदौर-जबलपुर समेत पांच संभाग में भारी बारिश होने की संभावना
भोपाल, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश की गतिविधियां जारी है। प्रदेश में तीन-चार अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट है। इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। यानी मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में एक बार फिर तरबतर होगा। आज गुरुवार को दशहरे के दिन भी कई जिलों में पानी गिरने के आसार है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) सक्रिय है। वहीं एक ट्रफ भी गुजर रही है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का 3 और 4 अक्टूबर से असर देखने को मिल सकता है। इस वजह से इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है। इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम भी शामिल हैं। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है।
बता दें कि इस साल मानसून ने प्रदेश में 16 जून को दस्तक दी थी। मौसम विभाग के अनुसार, 6 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिलों से मानसून विदा हो जाता है, लेकिन नया सिस्टम बनने से विदाई की तारीख आगे भी बढ़ सकती है। इस बार गुना में सबसे ज्यादा पानी गिरा है। 65.6 इंच बारिश दर्ज हुई। मंडला-रायसेन में 62 इंच से अधिक और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में शामिल हैं। शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच पानी गिरा है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
