CRIME

शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में पड़ोसी की पत्थर मारकर हत्या

रयपुरिया गांव में हत्या के बाद मौके वारदात पर सीओ मंजरी राव, कोतवाल विजय शंकर सिंह ।

मीरजापुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में जिला मीरजापुर के चुनार थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात शराब के नशे में धुत दो पड़ोसियों के बीच हुई कहासुनी खून-खराबे में बदल गई।पड़ोसी ने पत्थर से युवक की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस के मुताबिक, रैपुरिया गांव का रहने वाला 45 वर्षीय बुल्लू साहनी व पड़ोसी गोपी साहनी बुधवार रात साथ बैठकर मछली और शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी गोपी ने पत्थर से बुल्लू के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से बुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ने बताया कि घटना अचानक हुई कहासुनी के चलते हुई है, इसमें किसी प्रकार की पुरानी रंजिश सामने नहीं आई है। फिलहाल आरोपी गोपी साहनी को पकड़ लिया गया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। शांति व्यवस्था सामान्य बताई जा रही है।

———–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top