
गुवाहाटी, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने विजयादशमी एवं दशहरा के अवसर पर जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दुष्ट दमन, संत पालन सनातन सभ्यता का शाश्वत संदेश है, जो हमें धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि माता दुर्गा द्वारा महिषासुर वध शांति की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है, वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा रावण वध अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है।
उन्होंने कामना की कि यह पावन पर्व अनीति और अहंकार को परास्त कर शुभ शक्ति का संचार करे तथा सभी के जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लाए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
