CRIME

प्रयागराज: जानलेवा हमला मामले का आरोपित गिरफ्तार, तमंचा बरामद

प्रयागराज के सराय ममरेज थाने में गिरफ्तार आरोपित का छाया चित्र

प्रयागराज, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित सराय ममरेज थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को जानलेवा हमले के आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपित के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आराेपित भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव निवासी लकी उर्फ नेउर गिरी पुत्र अशोक गिरी है।

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ लाठी डण्डा, हाकी व अवैध तमंचा लिये हुये थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ककरहा जंघई में तेरहवी कार्यक्रम में आपसी पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुये मार-पीट करते हुए हवाई फायरिंग की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सरायममरेज पर मु.अ.सं.-13 /25 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।

*

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top