Maharashtra

ठाणे में 17.48 करोड़ रुपये की जीएसटी क्रेडिट धोखाधड़ी के आरोप में व्यापारी गिरफ्तार

मुंबई, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ठाणे में महाराष्ट्र वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने ठाणे के एक व्यवसायी को 17.48 करोड़ रुपये की कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपित की पहचान चंदन लखारा के रूप में हुई है, जिसने 8.74 करोड़ रुपये से अधिक का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) प्राप्त करने के लिए फर्जी खरीद और बिक्री दिखाई।

जीएसटी सूत्रों ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत ठाणे में पंजीकृत मून ट्रेडर कंपनी के मालिक लखारा ने अपनी फर्म के माध्यम से फर्जी खरीद दिखाई और बिना कोई सामान या सेवा खरीदे 8.74 करोड़ रुपये से अधिक का इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त किया, जिससे सरकार को 17.48 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ। अधिकारियों की मदद और जीएसटी अधिकारियों द्वारा उचित सत्यापन के बाद, यह पता चला कि उसकी कंपनी के पास आरोपी द्वारा दावा किए गए सामान का भौतिक कब्ज़ा नहीं है। इसके अलावा, अधिकारी ने कहा कि लखारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफल रहे और कर भुगतान से बचने के इरादे से झूठी और भ्रामक जानकारी दी। जांच के दौरान विभिन्न ट्रांसपोर्टरों ने भी जांचकर्ताओं को बताया है कि उन्होंने कंपनी द्वारा उनके नाम पर दिखाए गए किसी भी माल का परिवहन नहीं किया है। एक अधिकारी ने कहा कि लखारा को वस्तु एवं सेवा अधिनियम, 2017 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top