Madhya Pradesh

मंडलाः रन फॉर कान्हा मैराथन में धावकों ने दिखाया उत्साह, मंत्री संपतिया उइके और सांसद कुलस्ते रहे मौजूद

मंडलाः रन फॉर कान्हा मैराथन में धावकों ने दिखाया उत्साह

मंडला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत बुधवार को कान्हा नेशनल पार्क के खटिया गेट पर “रन फॉर कान्हा” मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य, खेल भावना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इस तरह की गतिविधियाँ युवाओं में ऊर्जा और सकारात्मक सोच बढ़ाने का कार्य करती हैं। उन्होंने यहाँ उपस्थित प्रतिभागियों को रामनवमी की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि विश्वविख्यात कान्हा को और बेहतर बनाने के लिए जो प्रयास किए गए हैं, वे सराहनीय हैं। उन्होंने पार्क में सेवाएँ दे रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि वन्यजीवों की सुरक्षा और प्रकृति संरक्षण का यह कार्य कठिन और जोखिम भरा है, लेकिन उनकी निष्ठा और समर्पण के कारण कान्हा टाइगर रिज़र्व की पहचान और मजबूत हुई है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कुलस्ते ने कहा कि बदलते समय में स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है और फिटनेस इसका सबसे बड़ा आधार है। मैराथन दौड़ इसी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने रन फॉर यूनिटी के माध्यम से देश को जोड़ने का कार्य किया और आज युवा पीढ़ी को खेलों के क्षेत्र में भी आगे आना होगा। सांसद कुलस्ते ने यह भी उल्लेख किया कि कान्हा आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और लोगों के मन में कान्हा के प्रति गहरा उत्साह दिखाई दे रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह कुशराम ने कहा कि आज खटिया गेट खुलने के साथ पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। कान्हा की जैव विविधता विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है और यहाँ विदेशी सैलानियों का भी आना-जाना होता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।

प्रतियोगिता में सोहन सिंह कुशरे ने प्रथम स्थान, हरीश चंद्र धूमकेति ने द्वितीय स्थान तथा अरविंद धुर्वे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फील्ड डायरेक्टर कान्हा टाइगर रिजर्व रवींद्र मणि त्रिपाठी, डिप्टी डायरेक्टर कोर पुनीत गोयल, एसडीएम सोनाली देव, डिप्टी डायरेक्टर बफर अमिता, सूरज सिंह सेन्द्राम, एसडीओपी मनीष राज सहित कान्हा टाइगर रिजर्व का स्टाफ, गाइड और धावक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top