Jharkhand

आईसीएआई रांची शाखा ने जारी किया मासिक न्यूज़लेटर

न्यूजलेटर जारी करते अतिथि

रांची, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई), रांची शाखा का सितम्बर 2025 का मासिक न्यूज़लेटर मेकॉन लिमिटेड के चेयरमैन-सह-मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार वर्मा ने बुधवार को रांची के लालपुर स्थित शाखा के कार्यालय में जारी किया।

इस अवसर पर वर्मा ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट शासन और वित्तीय अनुशासन को सुदृढ़ बनाने में सीए प्रोफेशनल्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

वहीं रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यूज़लेटर कमिटी की ओर से गहन शोध और प्रयासों से वित्तीय और कॉर्पोरेट जगत से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को संकलित कर इस मासिक न्यूज़लेटर को तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह न्यूज़लेटर सीए प्रोफेशनल्स के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर रांची शाखा के स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार और सीए विकास रंजन सहाय भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top