HimachalPradesh

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सुंदरनगर में स्वच्छता अभियान का आयोजन

स्वच्छता अभियान के दौरान।

मंडी, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय प्रयोगशाला सुंदरनगर ने आईटीआई सुंदरनगर के प्रशिक्षुओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। यह अभियान विजय चौधरी, प्रिंसिपल आईटीआई तथा क्षेत्रीय प्रयोगशाला के प्रभारी वैज्ञानिक अधिकारी चमन लाल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान का समस्त स्टाफ एवं लगभग 25 विद्यार्थी उपस्थित रहे। स्वच्छता अभियान क्षेत्रीय प्रयोगशाला सुंदरनगर से शुरू होकर भारतीय मौसम कार्यालय सुंदरनगर तक चलाया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने लगभग 30 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्र किया। वैज्ञानिक अधिकारी चमन लाल ठाकुर ने बताया कि यह कचरा उचित निपटान हेतु नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान आयोजित करना महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। महात्मा गांधी का दृष्टिकोण केवल राजनीतिक स्वतंत्रता तक सीमित नहीं था, बल्कि वे स्वच्छता को नागरिक कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी मानते थे। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया तथा इस अभियान को आगे भी निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top