
बीकानेर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्र सेविका समिति द्वारा शहर में भव्य शक्ति विजय विराट पथ संचलन का आयोजन किया गया।
घोष की ताल और सैकड़ों मातृशक्ति-तरुणियों की कदम से कदम मिलाते हुए निकले इस पथ संचलन से बीकानेर का वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा। पथ संचलन में 550 सेविकाओं ने पूर्ण गणवेश में अपनी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4:30 बजे हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता कल्पना शेखावत ने संघ के शताब्दी वर्ष में चल रहे हिंदू समाज संगठन अभियान पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंच परिवर्तन को समाज सशक्तीकरण के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तुलसी प्रजापति तथा अध्यक्ष संतोष कंवर शेखावत रहीं। अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि संगठित मातृशक्ति को देखकर हृदय स्वतः गर्व से भर जाता है।
पथ संचलन शाम 6 बजे पुष्करणा स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, कोटगेट आदि से होता हुआ फोर्ट स्कूल मैदान में संपन्न हुआ।
नगर के विभिन्न चौराहों और गलियों में नागरिकों ने संचलन का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रांत प्रचारिका ऋतु शर्मा सहित समिति के विभाग एवं महानगर कार्यकारिणी के सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
