Uttar Pradesh

जिला कृषि अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में शिकायतकर्ता किसान को देना होगा शपथ पत्र

जिला कृषि अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में शिकायतकर्ता किसान को देना होगा शपथ पत्र

मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला कृषि अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले किसान को अपने आरोप के मामले में अब हलफनामा देना होगा। राजपत्रित अधिकारी के खिलाफ सामान्य शिकायत पर जांच नहीं की जा सकती है।

मुरादाबाद की मुख्य विकास अधिकारी अविनाश जोशी ने बुधवार को बताया कि जिला कृषि अधिकारी राजेंद्र पाल सिंह के खिलाफ एक किसान ने गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी। नियमानुसार किसी राजपत्रित अधिकारी के खिलाफ बगैर हलफनामा दिए भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं की जा सकती है। इस कारण बयान देने के लिए किसान से हलफनामा मांगा गया है। जांच में एसीएम प्रथम, डीडीओ सहित चार अधिकारी नामित किए गए हैं।

किसान ने आरोप लगाया है कि विकास भवन में 11 लोगों के साथ उसका फोटो लगाया गया था। फोटो लगाने के एवज में जिला कृषि अधिकारी फोन कर उससे पांच हजार रुपये मांग रहे थे। सीडीओ ने ऑडियो सुनने के बाद मामले को गंभीरता से लिया था।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top