
देहरादून, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड की खेल एवं महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, खेल अकादमियां बनाने समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
इस दौरान खेल विभाग और महिला सशक्तिकरण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस मौके पर मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल सुविधाओं के विस्तार में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की बैठक में नंदा गौरा योजना, महिला सारथी योजना समेत सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचे, इसके लिए आवश्यक प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जाए और समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
