Jammu & Kashmir

बनिहाल में गर्भवती महिला से डॉक्टर की छेड़छाड़

जम्मू,, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

बनिहाल के सरकारी उप-जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला से डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। हलिमैदान नागाम बनिहाल निवासी नादिया बानू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गई थीं, जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गिर्धारी लाल मनहास ने उनके साथ अशोभनीय हरकत की।

शिकायत के आधार पर बनिहाल थाना पुलिस ने एफआईआर नंबर 105/2025 धारा 74 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

रामबन पुलिस ने कहा है कि महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top