
मंडी, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पटवारी कानूनगो महासंघ का अल्टीमेटम काम आया। महासंघ ने प्रशासन व सरकार को पहली अक्तूबर तक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अल्टीमेटम दिया था ताकि वर्तमान में जो सभी तरह के कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं, उसे सुचारू तौर पर किया जा सके। पिछले महीने ही एक ज्ञापन इस आशय का उपायुक्त व आयुक्त मंडी को दिया गया था। अब पटवारी कानूनगो के लिए हर महीने 250 रूपए की राशि इंटरनेट सुविधा के लिए मंजूर कर दी गई है। महासंघ के जिला प्रधान विशंभर दत्त ने बताया कि बुधवार को उपायुक्त से मिल कर पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने यह राशि मंजूर करने के लिए आभार जताया मगर साथ ही कहा कि वर्तमान समय में किसी भी टेलीकॉम कंपनी का रिचार्ज 250 रुपए में मार्केट में उपलब्ध नहीं है जिस कारण असीमित ऑनलाइन कार्य को सुचारू रूप से निष्पादन करने में दिक्कत आएगी। ऐसे में में बाजार में प्रचलित दरों के आधार पर इंटरनेट रिचार्ज के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए । इसके लिए महासंघ आपका तहे दिल से आभारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
