Delhi

वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई योजनाओं पर काम कर रही दिल्ली सरकार : रविंद्र इंद्राज

हिंदी दिवस के अवसर पर रोहिणी सेक्टर-14 स्थित सरल ज्ञान स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने बवाना में वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार उनकी गरिमा, सुरक्षा और सुखद जीवन के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई योजनाओं पर लगातार काम कर रही है। वरिष्ठ नागरिकों की मानसिक सेहत के लिए नये रिक्रिएशन सेंटर की योजना है और ओल्ड एज होम में काउंसिलिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि पोस्ट रिटायरमेंट काउंसिलिंग की व्यवस्था है, उसे और बढ़ाया जाएगा। अच्छी मानसिक सेहत के लिए रिक्रिएशन सेंटर के विकास पर भी 20 करोड़ रूपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा, “सेवा पखवाड़े के अंतर्गत दिल्ली में 50 हजार नए पेंशन लाभार्थियों को जोड़ने की योजना शुरू की गई है। इसके साथ ही पश्चिम विहार में सावित्री बाई फुले ओल्ड एज होम का लोकार्पण भी किया गया है, जिससे 96 वरिष्ठ नागरिकों को आधुनिक और सुरक्षित आवास की सुविधा उपलब्ध होगी। वरिष्ठ नागरिकों को लगभग आठ लाख रुपये के उच्च गुणवत्ता वाले नि:शुल्क उपकरण भी प्रदान किए गए हैं।

मंत्री रविंद्र इंद्राज ने कहा कि सभी पात्र वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन का लाभ मिलेगा। यदि उन्हें किसी सहायक उपकरण की आवश्यकता है, तब भी विभाग को सूचित कर सकते हैं। इनमें व्हीलचेयर, वॉकर, व्हील बेयर और व्हील बेयर कमोड, कान की मशीन, चश्मा, सिलिकॉन फोम तकिया, स्पाइनल सपोर्ट बेल्ट, नी प्रेस, सर्वाइकल कॉलर और अन्य स्वास्थ्य सहायक किट शामिल हैं।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार बुजुर्गों को केवल सुविधाएं ही नहीं बल्कि सुरक्षा और सम्मान भी दे रही है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से बुजुर्गों को पूरा सम्मान और सहयोग देने का आग्रह करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के आशीर्वाद से ही समाज प्रगति करता है। उनका जीवन सुखमय और गरिमामय बने, यही सरकार की प्राथमिकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top