
अजमेर, 1 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहरों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
गाड़ी संख्या 09625/09626, अजमेर-दौंड-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 02 अक्टूबर 25 से 27 नवम्बर 25 तक (09 ट्रिप) एवं दौंड से 03 अक्टूबर 25 से 28 नवम्बर 25 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया गया है।इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे हैं।
दौराई(अजमेर)-टनकपुर-दौराई (अजमेर) साप्ताह में 04 दिन एक्सप्रेस रेलसेवा का अटेली स्टेशन पर ठहराव होगा
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दौराई (अजमेर)-टनकपुर-दौराई (अजमेर) सप्ताह में 04 दिन एक्सप्रेस रेलसेवा का अटेली स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 15091, दौराई (अजमेर)-टनकपुर सप्ताह मेें 04 दिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 06 अक्टूबर 25 से दौराई से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अटेली स्टेशन पर 20.55 बजे आगमन एवं 20.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15092, टनकपुर-दौराई (अजमेर) सप्ताह मेें 04 दिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो 06 अक्टूबर 25 से टनकपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अटेली स्टेशन पर 07.15 बजे आगमन एवं 07.17 बजे प्रस्थान करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
