RAJASTHAN

राजस्थान के पत्रकारों ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से की शिष्टाचार भेंट

गुजरात राज्यपाल के साथ पत्रकार प्रतिनिधि मंडल

जयपुर/गांधीनगर, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुजरात प्रवास पर गए राजस्थान के पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अपने अंतिम दिन गांधीनगर स्थित राजभवन पहुंचा, जहाँ उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से शिष्टाचार भेंट की।

राज्यपाल ने पत्रकारों का स्वागत करते हुए आपसी परिचय कराया और गुजरात सरकार की विभिन्न प्रगतिशील योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को विद्या समीक्षा केंद्र, सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट और हाई स्पीड बुलेट ट्रेन जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संचालित राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक कृषि न केवल मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में सहायक है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (पीआईबी) राजस्थान के डीजी धर्मेश भारती ने यात्रा के दौरान देखे गए ऐतिहासिक स्थलों और विकास परियोजनाओं की जानकारी साझा की। दौरे का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को गुजरात सरकार की विकास योजनाओं, भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों और राज्य में लागू श्रेष्ठ परियोजनाओं से परिचित कराना था। पत्रकारों ने गुजरात राजभवन के आत्मीय वातावरण और मेहमाननवाजी की सराहना करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। यह भेंट दोनों राज्यों के बीच सूचना और अनुभवों के आदान-प्रदान की दिशा में एक सकारात्मक पहल साबित हुई।

इस यात्रा में पीआईबी राजस्थान के डीजी धर्मेश भारती, जन टीवी से योगेंद्र शर्मा, पंजाब केसरी से विशाल शर्मा, हिंदुस्थाथान समाचार से ईश्वर बैरागी, फर्स्ट इंडिया न्यूज़पेपर से रचना सिंह, चौक मीडिया से अंकित तिवारी, हुक्मनामा समाचार से वैभव लोढ़ा, राजस्थान पत्रिका से अश्वनी कुमार, दैनिक नवज्योति से सौरभ पांथरी, न्यूज 18 से रोशन शर्मा, दैनिक भास्कर डिजिटल से शिवम ठाकुर, समाचार जगत से राजेश शर्मा, जी राजस्थान से नेहा शर्मा, प्रातःकाल से खुश गोयल और पीआईबी जयपुर से छवि कांत शर्मा शामिल रहे। वहीं पीआईबी गुजरात के प्रतिनिधियों ने भी राजस्थान के प्रेस प्रतिनिधि मंडल का साथ देकर उन्हें राज्य की योजनाओं और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top