
राजगढ़, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में बसस्टेंड के समीप दुकान चलाने वाले युवक पर चार लोगों ने पानी छिड़क दिया,विरोध करने पर उन्होंने गालियां देते हुए लाठी से मारपीट की और मौके से भाग गए। वहीं ग्राम बैलास में उधारी के पैसों को लेकर हुए विवाद पर आरोपित ने गाली-गलौंज करते हुए डंडे से मारपीट की। पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार खटीक मौहल्ला ब्यावरा निवासी जितेन्द्र पुत्र जगदीश खत्री ने बताया कि बसस्टेंड के समीप मीट की दुकान चलाता हूं, बीती रात दुकान के सामने टहल रहा था तभी वहीं बैठे युवकों ने पानी छिड़क दिया, विरोध करने पर आरोपितों ने गालियां देते हुए लाठी से मारपीट की और मौके से भाग गए। पुलिस ने मामले में चार अज्ञात के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं ग्राम बैलास निवासी 36 वर्षीय हेमराज पुत्र हिन्दूसिंह सौंधिया ने बताया कि उधारी के पैसों को लेकर हुए विवाद पर गांव के सोमनाथ पुत्र शिवनाथ सौंधिया ने गालियां देते हुए डंडों से मारपीट की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
